स्पा सेंटर को किया सील, होटल को लिया कब्जे में !
उत्तर प्रदेश : लखनऊ
12 नवम्बर 2024 : प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजगंज जनपद के परतावल क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर और एक होटल पर कथित तौर पर अवैध गतिविधियों के संचालन की शिकायतों के बाद रविवार देर शाम को प्रशासन ने छापेमारी की । इस कार्यवाही का नेतृत्व सदर तहसीलदार पंकज शाही ने किया, जिसमे नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव और पुलिस राजस्व की संयुक्त टीम भी थी । टीम ने पहले कप्तानगंज मार्ग पर स्थित स्पा सेंटर पर छापेमारी की । जांच के दौरान स्पा सेंटर के कर्मी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए । इसके बाद, टीम ने सेंटर के आगंतुक रजिस्टर और सीसीटीवी के DVR को कब्जे में ले लिया और सेंटर को सील कर दिया । प्रशाशन का कहना है कि स्पा सेंटर के संचालन में कई अनियमितताएं पाई गई, जिनकी शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं । इसके बाद टीम ने गोरखपुर रोड पर स्थित एक होटल पर भी छापेमारी की । जांच के दौरान होटल का रजिस्टर अधूरा पाया गया और उसमें कई फोन नंबरों की जानकारी प्राप्त हुई । होटल के रजिस्टर में मानक के अनुरूप जानकारी नहीं मिलने पर इसे भी कब्जे में ली लिया गया । सदर तहसीलदार पंकज शाही ने बताया कि स्पा सेंटर और होटल के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई । उन्होंने कहा कि प्रशाशन किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही की जाएगी । इस कार्यवाही के बाद कई अन्य होटलों और स्पा सेंटरों ने अस्थाई रूप से अपनी सेवाएं बंद कर दी, ताकि प्रशासन के अगले कदम से बचा जा सके ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM