इस्लाहुल मुस्लमीन अंजुमन कमेटी महुली के सदर बने कलामुद्दीन सिद्दीकी !
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र
12 नवम्बर 2024 : सोनभद्र के दुद्धी तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुली में इस्लाहुल मुस्लिमीन अंजुमन कमेटी के तत्वाधान में सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुआ । जो 3.11.2024 को अपना-अपना नामांकन दाखिल किए थे जिसमें जनाब कलामुद्दीन सिद्दीकी सदर पद के लिए तथा मोहम्मद यूनुस सेक्रेटरी पद के लिए व जनाब मुस्तकीम खजांची पद के लिए । उनके विरोध में किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था । दिनांक 8.11.2024 को जुमे के नमाज के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू किया गया, जिसमें तीनों निर्विरोध चुने गए । ऑडिटर जनाब सिकंदर हाफिज जी ने तीनों को बारी-बारी करके शपथ दिलाया ।
“राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन” रुस्तम अली ने असला उल अंजुमन कमेटी मौली सदर को माला पहनकर स्वागत किया ।
इस दौरान “राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन” रुस्तम अली ने असला उल अंजुमन कमेटी मौली सदर को माला पहनकर स्वागत किया ।“राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन” के दुद्धी ब्लॉक अध्यक्ष रुस्तम अली ने कलामुद्दीन सिद्दीकी इस्लाम अंजुमन कमेटी के सदर को बधाई दी । सभी लोगों ने चुने हुए तीनों प्रतिनिधि को माल्यार्पण कर स्वागत किया । मौके पर मौजूद हाजी मोहम्मद हुसैन, चिराग अली, सेकरार अहमद, अख्तर अब्बास, जनाब सैयद अंसारी, एकलाख हुसैन, अब्दुल रहमान, शमीम अंसारी, रुस्तम अली, मोहम्मद सफीक तमाम लोग चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में अपना योगदान प्राप्त किये ।
जिला को – ऑर्डिनेटर सोनभद्र मुर्शिद आलम की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –