उत्तर प्रदेश : बलिया
28 अगस्त 2025 : गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 06 अदद मोटर साइकिल, 550 रूपये नगद व 03 अदद मोबाइल फोन किया गया बरामद ।SP बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ASP श्री अनिल कुमार झा (उत्तरी) के निकट पर्यवेक्षण व CO रसड़ा श्री आलोक कुमार गुप्ता के निर्देशन व थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे के नेतृत्व में थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।उल्लेखनीय है कि दिनांक 25.08.2025 को वादी रजनीश कुमार प्रार्थना पत्र दिया गया कि हीरो स्पेलेण्डर प्लस वाहन को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में उ0नि0 गिरीशचन्द्र मय हमराह टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 06 व्यक्तियों को पुरानी दुर्गा माता मंदिर तिराहा के पास से पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्तियों ने क्रमशः अपना नाम 1. राजा पुत्र भीम राजभर निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया बलिया उम्र करीब 18 वर्ष के जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल फोन सैमसंग व रंग हरा व 100 रूपया की 01 नोट बरामद हुआ, 2- सोनू कुमार गुप्ता उर्फ भोला पुत्र भीम गुप्ता निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब उम्र 19 वर्ष के जामा तलाशी से 50 रूपये की 01 नोट बरामद हुआ, 3- रितेश तिवारी उर्फ रिशु तिवारी पुत्र.गोपीनाथ तिवारी निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष के जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल फोन व 80 रूपया नगद बरामद हुआ, 4- विवेक सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र करीब 33 वर्ष के जामा तलाशी से 150 रूपया नगद बरामद हुआ 5-विश्वजीत उर्फ कलुआ पुत्र टुनटुन पासवान निवासी बजहा थाना बांसडीह रोड बलिया उम्र करीब 23 वर्ष के जामा तलाशी ली गयी तो पहने पैन्ट से 70 रूपया नगद बरामद हुआ 6-रोहित राजभर पुत्र सुदामा राजभर निवासी रघुनाथपुर बेला थाना बांसडीह रोड़ जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष के जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल व 100 रूपये की 01 नोट बरामद हुआ तथा पास में खडी 06 अदद मोटर साइकिलों के बारे में कागजात मांगा गया तो नही दिखा सके तथा कड़ाई से पूछा गया तो बताये कि साहब हम लोग दिनांक-18.08.2025 को ग्राम खनवर खाकी बाबा मन्दिर पर हो रहे दंगल के दौरान 01 मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस न0 UP 60 K 0279 की चोरी किया गया था,जिसका नम्बर प्लेट हम लोगो ने निकाल दिया है, जिसको ई-चालान एप से चेक किया गया तो चेचिस न0-MBLHA10EJ89B24599 इ0न0-HA10EA89B61857 व रंग काला सफेद, वाहन स्वामी सोनू राजभर पुत्र लल्लन राजभर ग्राम नई बस्ती शिवपुर दियर अखार जनपद बलिया के नाम से अंकित होना पाया गया उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2) BNS पंजीकृत है । तथा 2- मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर जिसके नम्बर प्लेट पर न0-UP 60 X 8531 जिसके सम्बन्ध पूछा गया तो बताये की य़ह मोटर साइकिल हम लोगो ने मार्च 2024 में थाना सुखपुरा क्षेत्र से बारात से चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट हम लोग बदल कर चला रहे थे जिसे ई-चालान एप से चेक किया गया तो उक्त मोटर साइकिल का वास्तविक न0 UP 60 V 0052 चेचिस न0- MBLJA05EKD9K09109 इ0न0-JA05ECD9K08960 वाहन स्वामी रविशंकर प्रसाद पुत्र अक्षय प्रसाद निवासी बसन्तपुर जनपद बलिया का होना पाया गया तथा 3- मोटर साइकिल हीरो ग्लैमर जिसके नम्बर प्लेट पर UP 60 B 8880 अंकित है जिसको ई-चालान एप पर चेक किया गया तो चेचिस न0- MBLJA06AGEGB01076 इ0न0-JA06EJEGB00497 वाहन स्वामी कृष्ण कुमार यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी छितौनी छाता बांसडीह जनपद बलिया का नाम अंकित होना पाया गया । उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि ग्राम छाता बांसडीह से कुछ दिन पहले हम लोगो ने चोरी किया है 4- मोटर साइकिल होण्डा रंग लाल जिसके चेचिस न0 को ब्लैक कलर के रांगा से मिटा दिया गया है तथा नम्बर प्लेट पर MH 13 C 4137 अंकित है जिसको ई-चालान एप से चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम पता नही पंजीकृत होना प्रदर्शित हो रहा है,अभियुक्तगण द्वारा उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में बताया गया कि हम लोग कुछ दिन पहले बलिया रेलवे स्टेशन से चोरी किये थे जिसके चेचिस नम्बर को रांगा लगाकर मिटा दिये है तथा नम्बर प्लेट को बदल करके चला रहे थे,5- मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस व रंग काला व नीला रंग की पट्टी जिसका नम्बर प्लेट नही है चेचिस नं0 MBLHAW174PHA30597 को ई-चालान एप से चेक किया गया तो मोटर साइकिल का नम्बर UP 60 AZ 1630 वाहन स्वामी सुरी कुमारी पुत्री अशोक निवासी शीतल दवनी बासडीह रोड जनपद बलिया के नाम अंकित होना पाया गया उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि हम लोगो ने बासडीह रोड से चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट निकालकर हम लोग चला रहे थे व ग्राहक मिल जाते तो हम लोग इसको बेच देते, 6-मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला जिसके नम्बर प्लेट पर UP 60 AZ 4311 जिसे ई-चालान एप से चेक किया गया तो वाहन स्वामी शक्ति प्रताप सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी टकरशन जनपद बलिया के नाम अंकित होना पाया गया जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो अभियुक्त विवेक सिंह उपरोक्त के द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल मेरे भाई के नाम से है जिसका कागजात मांगा गया तो दिखा नही सका जिसे अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट मे मौके पर सीज किया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस न0 UP 60 K 0279 चेचिस न0-MBLHA10EJ89B24599, इ0न0-HA10EA89B61857 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित माल मसरूका है तथा मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर जिसके नम्बर प्लेट पर न0-UP 60 X 8531 अंकित है के स्वामी रविशंकर प्रसाद उपरोक्त से ई-चालान एप से मिले मोबाइल नं0-8874919487 से सम्पर्क कर उक्त वाहन के सम्बन्ध में पूछा गया तो वाहन स्वामी द्वारा बताया गया कि मेरी गाड़ी दिनांक-04.03.2024 को आमन्त्रण लाज से चोरी हो गयी थी जिस सम्बन्ध में मैने दिनांक-05.03.2024 को आनलाइन गुमशुदगी दर्ज कराया है जिसकी कापी मेरे पास मौजूद है जिसे मै आपको उपलब्ध करा दूंगा,अभियुक्तगण का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 303(2), 317(2), 319(2), 318(4), 338,336(3),340(2) BNS का दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुये समय करीब 00.55 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2) BNS व बढोत्तरी धारा 317(2), 319(2), 318(4), 338,336(3),340(2) BNS थाना नगरा जनपद बलिया ।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1. राजा पुत्र भीम राजभर निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया । 2. सोनू कुमार गुप्ता उर्फ भोला पुत्र भीम गुप्ता निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया । 3. रितेश तिवारी उर्फ रिशु तिवारी पुत्र.गोपीनाथ तिवारी निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया । 4. विवेक सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया । 5. विश्वजीत उर्फ कलुआ पुत्र टुनटुन पासवान निवासी बजहा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया । 6. रोहित राजभर पुत्र सुदामा राजभर निवासी रघुनाथपुर बेला थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामदगी –
1. मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस न0 UP60K0279 2. मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर जिसके नम्बर प्लेट पर न0-UP 60 X 8531 3. मोटर साइकिल हीरो ग्लैमर जिसके नम्बर प्लेट पर UP 60 B 8880 4. मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस व रंग काला व नीला रंग की पट्टी जिसका नम्बर प्लेट नही है, चेचिस न0MBLHAW174PHA30597 5. मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस UP 60 AZ 1630 6. मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला जिसके नम्बर प्लेट पर UP 60 AZ 4311 7. अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 550 रुपया नगद व 03 अदद मोबाईल बरामदगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 श्री गिरिश चन्द्र थाना नगरा जनपद बलिया 2. उ0नि0 श्री रामप्रसाद बिन्द थाना नगरा जनपद बलिया 3. हे0कां0 धर्मेन्द्र कुमार थाना नगरा जनपद बलिया 4. कां0 प्रवेश दिनकर थाना नगरा जनपद बलिया 5. कां0 हरिकेश थाना नगरा जनपद बलिया 6. का0 बृजमोहन थाना नगरा जनपद बलिया 7. का0 रमेश चौहान थाना नगरा जनपद बलिया 8. का0 विशनवीर चौधरी थाना नगरा जनपद बलिया 9. का0 विनय कुमार थाना नगरा जनपद बलियातहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM

*“स्वर विद्रोह टाइम्स”*
भारत का सबसे तेज उभरता हुआ न्यूज़ नेटवर्क देश के सभी राज्यों, जिला, नगर एवं ब्लॉक में रिपोर्टर की नियुक्ति कर रहा है ।
~ विज्ञापनों में 100% तक कमीशन / रिफण्ड ! 💰 ~ Super Fast Updation ⌛ ~ अधिकतम 7 कार्यदिवस में प्राप्त करे अपनी रिपोर्टर किट 🎤🗓️
इच्छुक व्यक्ति अतिशीघ्र संपर्क करें 👨🏻💻🧑🏻💻👩🏻💻
☎️ Phone : 0594-7350540 & 0594-7355059 📞 WLL Phone : +91 94129 17922 💼 Official Whatsapp : +91 96394 97030 📧 Official Email : info@swarvidrohtimes.in 📩 Alternate Email : swarvidrohtimes@gmail.com
*स्वर विद्रोह टाइम्स की न्यूज़ देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे -*
*News Portal* : https://swarvidrohtimes.in/ & https://swarvidrohtimes.com/ & https://swarvidrohtimes.info/
*YouTube Channel* : https://youtube.com/channel/UC7gEfUA_lFFjHR6jmpvHQGA
*Koo* : https://www.kooapp.com/profile/swarvidrohtimes
*Facebook Profile* : https://www.facebook.com/profile.php?id=100076756535892
*Facebook Page* : https://www.facebook.com/swarvidrohtimes/
*Kutumb App* : https://kutumb.app/swar-vidroh-times
*Twitter* : https://twitter.com/SwarTimes
*Instagram* : https://www.instagram.com/swarvidroh/