उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर
09 अक्टूबर 2024 : शारदीय नवरात्रि के छठे दिन विंध्याचल में चल रहे विंध्य महोत्सव 2024 के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सा रे गा मा पा विजेता सूरज कुमार की प्रस्तुति रही । सूरज कुमार ने “तू तो ममता लुटाने वाली है मां” भक्ति गीत की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया । उनके साथ ही आनंद देवा ने “ई है विंध्यचल नगरिया तू देख बबुआ” प्रवीण कुमार मिश्र ने “चलो बुलावा आया है” गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को आध्यात्मिक माहौल में बांध दिया । मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह रहे । DM प्रियंका निरंजन, उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी एसडीएम शक्तिप्रताप सिंह ने कलाकारों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस दौरान पर सांस्कृतिक विभाग मिर्जापुर से रूपेश श्रीवास्तव, सूचना विभाग से ओमप्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव, लल्लू तिवारी व रक्षा गुप्ता ने बड़ी कुशलता से किया । ऑक्टोपैड अनुपम सिंह, बैंजो हीरा लाल रॉक, ढोलक पर अविनाश गुप्ता और दिलीप कुमार ने बेहतरीन संगत की, जबकि कीबोर्ड पर आशीष कुमार ने सुरों की मिठास घोल दी । अन्य सहयोगी कलाकारों में नीतीश कुमार बिंद और महेंद्र सागर की सहभागिता सराहनीय रही । यह सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों के लिए एक अद्भुत अनुभव साबित हुआ और विंध्याचल के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और अधिक प्रबल किया ।NRTI India पत्रकारिता प्रकोष्ठ – हरिशचन्द्र निषाद की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM