बजट सत्र में ही पुरानी पेंशन बहाली पर विचार करें सरकार !
वन नेशन वन पेंशन की व्यवस्था करे सरकार !
उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
14 फरवरी 2025 : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर रामसमुझ तथा संचालन राजकीय कुष्ठ चिकित्सा संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि वह इसी बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाली की व्यवस्था बनाएं जिससे कर्मचारियों का वर्तमान के साथ भविष्य में सुरक्षित हो उन्होंने कहा की यूपीएस भी कर्मचारियों के साथ छलावा है, इसलिए हम सरकार से निवेदन करते हैं कि वह एनपीएस यूपीएस दोनों को समाप्त करते हुए कर्मचारियों को सिर्फ पुरानी पेंशन देने का कार्य करें । डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राम समुझ ने कहा कि वर्तमान सरकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चलने वाली सरकार है जो एक देश में एक निशान एक विधान के पक्षधर थे इसलिए हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह श्यामा प्रसाद के मूल्यों को स्वीकार करते हुए वन नेशन वन पेंशन की व्यवस्था करे, जब तक सरकार नहीं करेगी तब तक कर्मचारी संघ पुरानी पेंशन की लड़ाई जारी रहेगा । परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि विधायक और सांसद सेवा से रिटायर नहीं होते हैं बल्कि चुनाव हार जाते हैं और उन्हें हारने पर पेंशन का इनाम दिया जाता है जबकि सरकार की सेवा में अपना जीवन खपाने वाला कर्मचारी पेंशन का मोहताज है । इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव,मदन मुरारी शुक्ल, राम समुझ, राजेश सिंह, अशोक पांडेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, राजेश मिश्र, अनूप कुमार, इजहार अली, कृष्ण मोहन गुप्ता, वरूण बैरागी सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
