बुजुर्ग महिला ने अपने हाथों से चुन चुन कर बेर दी खाने के लिए !
उत्तर प्रदेश : मीरजापुर
12 फरवरी 2025 : आप कितना भी बड़े क्यों न हो जाए लेकिन आपकी व्यवहार ही आपको आगे ले जाता है और आपके अंदर मानवीय गुण ही आपको लोकप्रिय बनाता है । घंटों से फूटपाथ पर बैठी टकटकी नजरों से श्रद्धालुओं को देख रही थी लेकिन सुबह से ही कुछ लोगों ने खरीदे थे बेर ! “बिटिया बस पेट भरई के खातिर बेच चुकी हई !” वहां उपस्थित लोग भी बड़े भावुक नजरों से उस आत्मीय सुख देने वाली दृश्य को अपलक नजरों से निहारते रहें ! गुरुवार को दोपहर विंध्याचल मां विंध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं की जायजा लेने के लिए पहुंची थी । मंदिर से दर्शन पूजन करने के बाद जब वह वापस पुरानी वी आई पी मार्ग से अपने वाहन की तरफ जा रही थी कि इसी दौरान पुरानी वी आई पी गेट के प्रथम द्वार पर दो महिलाओं को बेर बेचते हुए देखा और वह खुद को नहीं रोक पाई और उनके पास जाकर पहले उनसे उनका हाल चाल जाना और फिर उनसे पूछ बैठी कि अभी तक कुल कितने की बेर बेच चुकी है । इस पर बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर बोल पड़ी “बिटिया पेट भरई क खर्चा निकल गवा बा” इस पर जिलाधिकारी भी खुद को नहीं रोक पाई और वह भी भावुक होकर जितने भी पैसा पर्स से निकला वह सभी पैसे उस बुजुर्ग महिला को दे दी । इस पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने एक दो बेर उसी जगह खा कर आगे बढ़ी । बुजुर्ग महिला का हृदय गदगद हो गया और दिल से आशीर्वाद देने लगी । हालांकि इस दौरान उसे भी नहीं पता कि जो उससे बेर खरीद रहा है वह कौन है । यह देख उपस्थित लोग भी बड़े भावुक नजरों से उस आत्मीय सुख देने वाली दृश्य को बस देखते ही रहें । यह भावुक कर देने वाली घटना से प्रमाणित होता है कि मीरजापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन जी सिर्फ प्रशासनिक कार्यों को दिलचस्पी से नहीं करती बल्कि वह जिले के सभी वर्गों की हित के लिए भी सोचती और कार्य करती हैं । उनका यह सराहनीय कार्य देख लोगों में मानवीय संवेदनाओं को बढ़ावा मिला है और लोगों को प्रेरणा मिलता है कि आप कितना भी बड़े क्यों न हो जाए लेकिन आपके अंदर मानवीय गुण और आपका कुशल व्यवहार ही आपको आगे ले जाता है और आपको लोकप्रिय बनाता है । बिल्कुल सही कहा गया है ! व्यक्ति की बड़ाई और लोकप्रियता उसके व्यवहार और मानवीय गुणों पर निर्भर करती है । कितना भी बड़ा पद या धन हो, लेकिन यदि व्यक्ति के पास अच्छा व्यवहार और मानवीय गुण नहीं हैं, तो वह कभी भी लोकप्रिय नहीं हो सकता है । व्यवहार और मानवीय गुण ही व्यक्ति को समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाते हैं । यही कारण है कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का वह कार्य, जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग महिला से सबरी के बेर खरीदे और उसे मदद की, बहुत ही प्रशंसनीय है। यह उनके अच्छे व्यवहार और मानवीय गुणों का प्रमाण है ।NRTI India पत्रकारिता प्रकोष्ठ – हरिशचन्द्र निषाद की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
