उत्तर प्रदेश : बरेली
10 फरवरी 2025 : योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगातार लगाम कस रही है, ताजा मामला मुरादाबाद का है, जहां मुरादाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर को बरेली की विजिलेंस टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, विजिलेंस टीम थाना सिविल लाइंस से उसे अपने साथ बरेली लेकर आई है, जहां असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर को जेल भेजा जा रहा है । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले सनी ने बताया कि नया मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस को लेकर मुरादाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर ने 35 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, सनी ने पैसों की कमी की बात कहकर किश्तों में रुपये देने की बात पर हामी भरी थी, पहली किस्त 15 हजार और दूसरी किस्त 20 हजार देने पर सहमति बनी थी, शिकायत कर्ता सनी ने उप्र सतर्कता अधिष्ठान के SP से इस मामले की शिकायत की, तलाशी के दौरान एक लाख 80 हज़ार नकद बरामद हुए हैं ।स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
