उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
02 फरवरी 2025 : तहसील नौतनवा में शुक्रवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में DM एवं SP महाराजगंज ने आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, पुलिस संबंधित समस्याएं, आवास, पेंशन, एवं राजस्व मामलों से जुड़ी रहीं । DM ने बताया कि भूमि विवाद के समाधान के लिए विशेष भूमि विवाद सेल का गठन किया गया है । इस सेल के अंतर्गत राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है, जो मौके पर जाकर शिकायतों का निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करेगी । SP महाराजगंज ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए । उन्होंने कहा कि जिन मामलों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उनकी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारी को शीघ्र प्रेषित किया जाए ताकि समय से उचित समाधान हो सके । सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे । अधिकारियों ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके निराकरण के निर्देश दिए ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ लक्ष्मीपुर महेन्द्र की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
