उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
03 दिसम्बर 2024 : 1 दिसम्बर जंगल कौड़िया के ग्राम जिंदापुर अखंड शक्ति इन्टर कालेज के प्राँगण में विशाल धम्म लर्निंग सेंटर सारनाथ के अध्यक्ष पूज्य भंते चन्द्रिमा थेरो सैकड़ो बौद्ध भिक्षु संघ के साथ सारनाथ से लेकर देवधर होते हुए कुशीनगर तक की धम्म चारिका की जा रही है । इसी कड़ी में धम्म चारिका पदयात्रा करते हुए जनपद गोरखपुर के चौरी चौरा, राप्ती नगर, बरगदवा, मोहरीपुर, मानीरराम होते हुए ब्लॉक जंगल कौड़िया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिंदापुर में अखंड शक्ति इन्टर कालेज पहुंच करके एक विशाल धम्म चारिका का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोलई प्रसाद के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दूर-दूर से विभिन्न क्षेत्रों से उपासक – उपाशिकाएं एवं बच्चे विशाल धम्म चारिका पद यात्रा सम्मेलन में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम संचालक मोलई प्रसाद ने कहा कि गौतम बुद्ध जी ने कहा है कि बौद्ध धाम का क्या पहचान, मानव मानव एक समान । बौद्ध धर्म का क्या नारा, करुणा मैत्री भाई चारा । इस कार्यक्रम में मिशन गायक राजकुमार पगला एवं मनोज लाल पासवान जी के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध के जीवन पर गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और यह धम्म चारिका पदयात्रा कार्यक्रम में उपस्थित मोलई प्रसाद, रमेश कुमार भारती, राजू प्रसाद,पूर्व बसपा प्रत्याशी राजेश कुमार पाण्डेय, राजकुमार, संतोष कुमार यादव, सूर्यभान सिंह, गजानंद यादव, सोमनाथ यादव, मंजू राज, सरिता गौतम, पूनम दूवी, कुमारी ममता देवी, सावित्री देवी, अनीता बौद्ध, सीमा देवी, सुनीता देवी, शमसुद्दोहा, विनोद कुमार, अजय कुमार, कमलेश, अनिल कुमार, सतीश चंद्र बौद्ध, राम दुलारे यादव, प्रवीण कुमार, महेश राज पासी, अखिलेश कुमार, रामदेव, रामगति निषाद, राधेश्याम मौर्य, प्रेमसागर निषाद, अनूप राव ज्ञानधर प्रसाद, किशन पासवान, डॉ. राजेश कुमार, पिंट कुमार, धर्मात्मा लाल, संतोष मणि, विजय कुमार, डॉ. विनय कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, सीता राम, विनय कुमार, राजकुमार उर्फ संगम, ग्राम प्रधान जिन्दापुर, ग्राम प्रधान जंगल कौड़िया, पूर्व ग्राम प्रधान मझगांव, ग्राम प्रधान बैरघट्टा विजय यादव, डीहा घाट एवं क्षेत्र के हजारों उपासक – उपासिकाएं मौजूद रहे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM