उत्तर प्रदेश : बलिया
12 नवम्बर 2024 : SP जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत ASP श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व CO सदर श्री श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना फेफना पुलिस टीम को मिली सफलता ।घटना का संक्षिप्त विवरण –
उल्लेखनीय है कि थाना फेफना पर वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र से साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि दिनांक 13.09.2024 मै बलिया की तरफ से अपने गांव कटरिया की तरफ आ रहा था कि कटरिया मोड़ के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल से आए मेरा बैंग और पर्स छीनकर चले गए जिसमें मेरा आधार कार्ड, रुपये और एटीएम कार्ड बैग में ही था उसको भी साथ लेकर भाग गए के सम्बन्ध में थाना फेफना पर मु0अ0सं0- 295/24 धारा 309(4) BNS पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में दिनांक 10.11.2024 को उ0नि0 श्री शंकर सिंह यादव मय हमराह हे0का0 रामचन्द्र मौर्या, का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 मनेन्द्र यादव, का0 अभय प्रताप सिंह के साथ देखभाल क्षेत्र चैकिंग गश्त / पिकेट में मामूर थे कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 295/24 धारा 309(4) BNS से सम्बन्धित अभियुक्त धनजी यादव पुत्र परशुराम यादव निवासी बेदुआबांध जापलिनगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया को गोकुल पैलेस के पास समय करीब 06.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जमातलाशी में अभियुक्त के पास से 2840 रूपये नगद बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.09.2024 को मै अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से कुछ पैसे कागजात व पर्स छीन लिया गया था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0-295/24 धारा 309(4), धारा बढोत्तरी 317(2) BNS थाना फेफना जनपद बलिया ।नाम पता अभियुक्त –
1. धनजी यादव पुत्र परशुराम यादव निवासी बेदुआबांध जापलिनगंज थाना कोतवाली जनपद बलियाबरामदगी –
1. लूट का 2840/- रुपये बरामदअपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0-295/24 धारा 309(4)/317(2) BNS थाना फेफना जनपद बलिया 2. मु0अ0सं0-120/2020 धारा 188/269 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया 3. मु0अ0सं0-223/2019 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272/273 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया 4. मु0अ0सं0-172/2022 धारा 279/337/338/427/304ए भादवि थाना दुबहड जनपद बलिया 5. मु0अ0सं0-141/2023 धारा 279/337/338/427/304ए भादवि थाना फेफना जनपद बलियागिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 श्री शंकर सिंह यादव थाना फेफना, जनपद बलिया 2. हे0का0 रामचन्द्र मौर्या थाना फेफना, जनपद बलिया 3. का0 सुरेन्द्र कुमार थाना फेफना, जनपद बलिया 4. का0 अभय प्रताप सिंह थाना फेफना, जनपद बलियातहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM