उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
15 नवम्बर 2025 : ITM आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में नवप्रवेशित बीएएमएस के छात्रों के ट्रांसीजनल क्युरीकुलम कार्यक्रम में “आयुर्वेद की महत्ता एवं प्रासंगिकता” विषय पर अपने उदबोधन में विश्व आयुर्वेद मिशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं आरोग्य भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जी एस तोमर ने बताया कि यद्यपि आयुर्वेद विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा विधा है । तथापि विज्ञान एवं तकनीक के बढ़ते हुए कदमों ने एक ओर जहाँ नए नए अविष्कारों से जीवन को सरल एवं सहज बनाने का प्रयास किया है वही बदली हुई आरामतलब जीवनशैली ने अनेक नए रोगों को भी जन्म दिया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन का ध्यान आज संक्रामक रोगों से हटकर इन्हीं जीवनशैली जन्य रोगों की तरफ आकृष्ट हो रहा है । इनके बचाव एवं उपचार में मात्र आयुर्वेद ही सक्षम एवं सर्वश्रेष्ठ विद्या है । यही कारण है कि आयुर्वेद आज और अधिक प्रासंगिक एवं प्रभावी विद्या के रूप में पुनर्स्थापित हो रहा है ।आयुर्वेदीय जीवनशैली स्वस्थ भारत की आधारशिला है । उन्होंने कहा हज़ारों वर्ष पूर्व महर्षियों ने अपनी तपो साधना से जिस जीवनशैली का वर्णन किया है वह आज के परिदृश्य में भी अत्यंत व्यावहारिक, वैज्ञानिक एवं लाभकारी है । आहार, विहार एवं आचार को स्वस्थ रहने का मूलमंत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि पोषण की दृष्टि से कहाँ, कब, कितना और कैसे खाया जाए यह जानना अत्यंत आवश्यक है । जहाँ निवास करते हैं उसके सौ किलोमीटर की परिधि में मिलने वाले अन्नपान ही हमारे लिए हितकर हैं । मिलेट्स के महत्व को बताते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि पेट सम्बन्धी रोगों के साथ-साथ अनेक जीवनशैली एवं अनूर्जता जन्य रोग हमारे इस पारम्परिक अनाज के सेवन से रोके जा सकते हैं । यह प्रसन्नता का विषय है कि आज विश्व आयुर्वेदीय औषधियों के साथ-साथ इसकी जीवनशैली की ओर आकृष्ट हो रहा है । अत: यह आवश्यक है कि हम महर्षियों की इस अमूल्य ज्ञान परम्परा को अपनी जीवनशैली का अंग बनाएँ । डॉ. तोमर ने ज़ोर देकर कहा कि आयुर्वेदीय जीवनशैली अपनाकर हम वर्तमान स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर सकते हैं । जहाँ तक चिकित्सा का प्रश्न है, जीर्ण एवं असाध्य रोगों के लिए आयुर्वेद संजीवनी है । मधुमेह के रोगियों को यह विद्या घातक उपद्रवों से बचाती है । लिवर डिसीजेज की चिकित्सा में इसका कोई सानी नहीं है । केंसर के रोगियों में आयुर्वेद से न केवल उनके जीवन में कुछ दिन महीने या वर्ष जोड़े जा सकते हैं अपितु इससे उनके जीवन की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार भी होता है । इसके अलावा आयुर्वेद से इन रोगियों की चिकित्सा में प्रयुक्त कीमोथेरेपी एवं रेडिएशन थेरेपी से उत्पन्न घातक दुष्प्रभावों को भी न्यूनतम किया जा सकता है । कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान के डायरेक्टर डॉ. एच एन डे, डॉ. तोमर का परिचय कराया एवं स्वागत व अभिनंदन किया । डॉ. तोमर के इस ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी उदबोधन को विद्यार्थियों द्वारा सराहा गया डॉ. हर नारायण डे, डॉ. अब्दुल करीम, डॉ. अंबिका, डॉ. सी बी पाटिल, डॉ. कीर्ति सुधाकरण, डॉ. अमूल्य रत्न, डॉ. जागृति, डॉ. वर्षा, डॉ. निमिषा, डॉ. हिमांशु, डॉ. आदित्य नारायण, डॉ. शिवानी और सभी छात्र-छात्राएं ITM आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के उपस्थित रहे ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ लक्ष्मीपुर महेन्द्र की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM

*“स्वर विद्रोह टाइम्स”*
भारत का सबसे तेज उभरता हुआ न्यूज़ नेटवर्क देश के सभी राज्यों, जिला, नगर एवं ब्लॉक में रिपोर्टर की नियुक्ति कर रहा है ।
~ विज्ञापनों में 100% तक कमीशन / रिफण्ड ! 💰 ~ Super Fast Updation ⌛ ~ अधिकतम 7 कार्यदिवस में प्राप्त करे अपनी रिपोर्टर किट 🎤🗓️
इच्छुक व्यक्ति अतिशीघ्र संपर्क करें 👨🏻💻🧑🏻💻👩🏻💻
☎️ Phone : 0594-7350540 & 0594-7355059 📞 WLL Phone : +91 94129 17922 💼 Official Whatsapp : +91 96394 97030 📧 Official Email : info@swarvidrohtimes.in 📩 Alternate Email : swarvidrohtimes@gmail.com
*स्वर विद्रोह टाइम्स की न्यूज़ देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे -*
*News Portal* : https://swarvidrohtimes.in/ & https://swarvidrohtimes.com/
*YouTube Channel* : https://youtube.com/channel/UC7gEfUA_lFFjHR6jmpvHQGA
*Koo* : https://www.kooapp.com/profile/swarvidrohtimes
*Facebook Profile* : https://www.facebook.com/profile.php?id=100076756535892
*Facebook Page* : https://www.facebook.com/swarvidrohtimes/
*Kutumb App* : https://kutumb.app/swar-vidroh-times
*Twitter* : https://twitter.com/SwarTimes
*Instagram* : https://www.instagram.com/swarvidroh/




