महिलाओं के सशक्तिकरण की नई लहर — मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत गोरखपुर DIG एवं महाराजगंज SP ने पुरंदरपुर में जागरूकता का किया संचार !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
14 अक्टूबर 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ अभियान के अंतर्गत, जो महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को मजबूत करने का प्रतीक है, आज एक प्रेरणादायक कदम उठाया गया ।आगामी त्योहारों की धूमधाम एवं उत्साह के दृष्टिगत, जनपद महाराजगंज के थाना पुरंदरपुर क्षेत्र में सक्रियता के स्वरूप में विशेष निरीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसका नेतृत्व पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) महोदय, गोरखपुर रेंज ने किया, जिनकी दूरदर्शिता एवं संवेदनशीलता ने एक बार पुनः समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस दिशा-निर्देश प्रदान किए ।सुबह के प्रारंभिक घंटों में डीआईजी महोदय ने थाना पुरंदरपुर स्थित ‘मिशन शक्ति केंद्र’ का गहन निरीक्षण किया । यह केंद्र, जो महिलाओं एवं बच्चों की शिकायतों के त्वरित निवारण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने का मजबूत किला है, वहां की कार्यप्रणाली, संसाधनों की उपलब्धता एवं संचालन की कुशलता का अवलोकन किया गया ।निरीक्षण के दौरान, डीआईजी महोदय ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट एवं प्रभावी दिशा-निर्देश दिए, जिसमें आगमी दिवाली व छठ त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़-भाड़ में महिलाओं की सुरक्षा हेतु सतर्कता बरतने, शिकायत निवारण तंत्र को और सशक्त बनाने तथा समुदाय-आधारित निगरानी प्रणाली को मजबूत करने पर बल दिया गया ।उन्होंने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ केवल एक अभियान नहीं, अपितु समाज की नींव को अटल बनाने वाली क्रांति है, जिसमें प्रत्येक थाने का मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं का विश्वास अर्जित करने का माध्यम बने । इन निर्देशों से न केवल केंद्र की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, अपितु क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास का भाव भी गहरा होगा ।निरीक्षण के पश्चात, डीआईजी महोदय गोरखपुर एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) महाराजगंज ने संयुक्त रूप से थाना पुरंदरपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वोकवा में एक भावपूर्ण ‘मिशन शक्ति कार्यक्रम’ का आयोजन किया ।यह कार्यक्रम, जो ग्रामीण अंचल की महिलाओं को उनके अधिकारों एवं अवसरों से परिचित कराने का माध्यम बना,अत्यंत सफल एवं प्रेरक सिद्ध हुआ । विद्यालय परिसर में एकत्रित महिलाओं को संबोधित करते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया । इनमें मुख्यमंत्री मातृवंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पिंक बूथ योजना, वन स्टॉप सेंटर, स्वावलंबन कैंप एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल थे । उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित किया कि ये योजनाएं न केवल आर्थिक स्वतंत्रता का द्वार खोलती हैं, अपितु सामाजिक समानता एवं गरिमा की आधारशिला भी हैं ।कार्यक्रम के दौरान, महिलाओं को इन योजनाओं के लाभ उठाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों एवं आवेदन प्रक्रिया की सरल जानकारी प्रदान की गई, जिससे वे तत्काल लाभान्वित हो सकें । इस अवसर पर पुरंदरपुर की मिशन शक्ति टीम ने उत्साहपूर्ण सहयोग प्रदान किया, जबकि अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन एक संकल्प सभा के साथ हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों ने महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का संकल्प लिया ।यह आयोजन न केवल स्थानीय स्तर पर जागरूकता का प्रसार करेगा, अपितु आगामी त्योहारों जैसे दीपावली एवं छठ पूजा में महिलाओं की सुरक्षित एवं सम्मानजनक भागीदारी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ अभियान के तहत जनपद महाराजगंज प्रशासन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा, ताकि प्रत्येक महिला न केवल सुरक्षित महसूस करे, अपितु स्वावलंबी बनकर समाज की प्रगति में योगदान दे सके ।स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM

*“स्वर विद्रोह टाइम्स”*
भारत का सबसे तेज उभरता हुआ न्यूज़ नेटवर्क देश के सभी राज्यों, जिला, नगर एवं ब्लॉक में रिपोर्टर की नियुक्ति कर रहा है ।
~ विज्ञापनों में 100% तक कमीशन / रिफण्ड ! 💰 ~ Super Fast Updation ⌛ ~ अधिकतम 7 कार्यदिवस में प्राप्त करे अपनी रिपोर्टर किट 🎤🗓️
इच्छुक व्यक्ति अतिशीघ्र संपर्क करें 👨🏻💻🧑🏻💻👩🏻💻
☎️ Phone : 0594-7350540 & 0594-7355059 📞 WLL Phone : +91 94129 17922 💼 Official Whatsapp : +91 96394 97030 📧 Official Email : info@swarvidrohtimes.in 📩 Alternate Email : swarvidrohtimes@gmail.com
*स्वर विद्रोह टाइम्स की न्यूज़ देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे -*
*News Portal* : https://swarvidrohtimes.in/ & https://swarvidrohtimes.com/
*YouTube Channel* : https://youtube.com/channel/UC7gEfUA_lFFjHR6jmpvHQGA
*Koo* : https://www.kooapp.com/profile/swarvidrohtimes
*Facebook Profile* : https://www.facebook.com/profile.php?id=100076756535892
*Facebook Page* : https://www.facebook.com/swarvidrohtimes/
*Kutumb App* : https://kutumb.app/swar-vidroh-times
*Twitter* : https://twitter.com/SwarTimes
*Instagram* : https://www.instagram.com/swarvidroh/