रोजगार परक शिक्षा में कोचिंग व्यक्तिगत विकास के लिए अमूल्य साधन है – आर पी सिंह
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (अनपरा)
17 अक्टूबर 2024 : हिण्डालको रेनुसागर के ग्रामीण विकाश विभाग द्वारा शिक्षा प्रोजेक्ट कर्यक्रम के तहत आदित्य विडला इंटरमीडिएट कालेज में रोजगार परक शिक्षा के दृष्टिकोण से नर्सिंग कोचिंग सेंटर का शुभारम्भ किया । नर्सिंग कोचिंग सेंटर में कुल 28 बच्चें शिक्षा को ग्रहण करेंगे । कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को बूके देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में आये CO पिपरी अमित कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा में हुए बदलावों ने पारंपरिक तैयारी से ज्यादा व्यावहारिक रूप से केंद्रित है । लेकिन अक्सर अनुष्ठानिक, प्रशिक्षण ढांचे को बदल दिया है । नर्स शिक्षा आज चिकित्सा से जुड़े अन्य विषयों के बारे में व्यापक जागरूकता को एकीकृत करती है । निश्चित ही रेनुपावर के आसपास के छात्र-छात्राए सौभाग्यशाली है, जिन्हें आज रेनुसागर ग्रामीण विकास विभाग का सहयोग मिला है ।समय का सदुपयोग कर नई ऊंचाइयों को छूने के लिये अग्रसर बने । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि रोजगार परक शिक्षा में कोचिंग व्यक्तिगत विकास के लिए अमूल्य साधन है । उन्होंने कहा कि कोचिंग के माध्यम से कैरियर के साथ-साथ उनके जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । कार्यक्रम के अंत मे छात्र-छात्राओं को अतिथि ने शैक्षणिक किट दे कर उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका पूनम तिवारी ने की । एबीआई सी रेनुसागर के शिक्षक विजय शंकर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर मानव संसाधन के विभागाध्यक्ष प्रणव सोनी, चौकी इंचार्ज रेनुसागर राजेश कुमार सिंह, ग्रामीण विकास विभाग प्रभारी अनिल झा, संजीव श्रीवास्तव सदानन्द पांडेय राजनाथ यादव सहित शिक्षक एवं शिक्षिकायें मौजूद रहे ।स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अश्विनी कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM