उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (रेणुसागर)
13 मई 2025 : नगर अनपरा के कई ऐसे वार्ड एवं कॉलोनी है जहाँ नालियों में गंदगी और कचरे से भरी पड़ी है । कचरो से भरी नालियां के दुर्गन्ध व जगह जगह खुली टूटी नालियों से राहगिर व रहवासियो हो रहे है परेशान साथ ही संक्रामक बीमारीयो का खतरा भी बढ़ रहा है । अनपरा तापीय परियोजना अवासीय परिसर के साफ सफाई, नालियों की सफाई, कूडाने व रख रखाव के लिए लाखो का बजट प्रत्येक माह खर्च करते है इसके वावजूद भी अनपरा तापीय परियोजना अवासीय परिसर मे नालियों में गंदगी बजबजा रहा है जगह जगह नालियां टूटी पड़ी है इसके अलावा शॉपिंग, बैंक, डाकघर, विद्यालय, अस्पताल, पार्क जैसे जगहो पर नालियां टूटी पड़ी व कचरो से भरी पड़ी है नालियां । जगह जगह जलनिकास बन्द पडा है जिसके कारण नालियो से दुर्गंध आ रहा है लोग मुहँ पर रूमाल रख आवागमन कर रहा है । रूके हुए गंदे पानी मे मच्छरो का बसेरा बना पडा है व बीमारियों का खतरा बढ़ गया है । बरसात मे यह समस्या और गंभीर हो जाते है आलम यह है की मजदूर कालोनी से लेकर बड़े अधिकारियों, डाक्टर व प्रबंधक की परिसर तक हर तरफ नालियाँ में गंदगी और कचरे से भरी पड़ी है व कचरो से भरी नालियां से दुर्गध एवं बजबजा रही है ।जर्जर टूटी नालियो से दुर्घटना का बना रहता है खतरा !
शॉपिंग, बैंक, डाकघर के सामने जर्जर हालात मे खुली टूटी नालिया जिसमें गंदगी बजबजा रहा है दुर्गंध आता है कई बार तो कुछ बुर्जुग एवं बाईक सवार खुली नालियो मे गिर भी चुके है । कालोनी की नालियां काफी पुराने होने के कारण खुली टूटी है इससे ज्यादातर नालियो मे कचरा भर जाता है पानी जाम हो जाता है । ढके न होने के कारण जानवर व स्कूली बच्चे, बैक शॉपिंग डाकघर आए नागरिको नाली मे गिरने का खतरा बना रहता है । अनपरा तापीय परियोजना अवासीय परिसर मे झाडू से लेकर साफ सफाई, नालियों की सफाई, कूड़ा उठाने का कार्य व रख रखाव व पेड पौधो की छटाई के लिए एक ही संस्थान 20 वर्षो से लगातार कार्य कर रही है उसके बाद भी परियोजना अवासीय परिसर मे चारोतरफा गंदगी का अंबार लगा हुआ है । इसके अलावा शॉपिंग, बैंक, डाकघर, विद्यालय, अस्पताल, डेयरी, मिष्ठान दुकान, पार्क जैसे जगहो पर रखा डस्टबिन तक नही साफ होता वो भरा पडा रहता है । ऐसे कार्य प्राणली यह दर्शाता है परियोजना के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा केवल बजट खर्च किया जा रहा है कार्य निरीक्षण नही करते ।स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अश्विनी कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
