उत्तर प्रदेश : SVT अलीगढ़
17 फरवरी 2025 : SPGC म्यूजिक स्कूल के तत्वावधान में आयुष म्यूजिक लेवल, ओ एस बी डिस्टिल्ड वॉटर तथा एलोन ग्रुप प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से शाइनिंग स्टार्स ऑफ अलीगढ़ कशिश 2025 एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी संगीत कार्यक्रम का भव्य आयोजन कृष्णांजलि मंच अलीगढ़ महोत्सव में किया गया । जिसमें अनेकों नवोदित प्रतिभाओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया । इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ मुख्य अतिथि श्री राजीव अग्रवाल अनु सचिव धर्म समाज समिति तथा दिल्ली से आई अतिथि सुश्री रोशना के साथ विशिष्ट अतिथि सुविख्यात गजलकार श्री जॉनी फास्टर श्री मानव महाजन श्री वसीम चौधरी श्री पीयूष शर्मा श्री सगीर खान श्री अपूर्व भारद्वाज के साथ एसपी जी सी संगीत स्कूल के निदेशक शरद गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर विशिष्ट रूप से जिला जज राघवेंद्र मनी सपरिवार, सुश्री नीना गुप्ता ए जी एम आर्यावर्त बैंक श्री सौरभ बाल जीवन, शिखर अग्रवाल, भव्य अग्रवाल, मुक्ति गुप्ता, संगीत विख्यात कलाकार चक्रवर्ती शर्मा तथा आयुष सक्सेना के साथ शकील खान, राहुल सिंह, अर्चना फौजदार ने उपस्थित रह कर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मात्र 5 वर्षीय झिलमिल भारद्वाज ने राम आएंगे गीत सुनकर सभी का मंत्र मुग्ध कर दिया इसके पश्चात 6 वर्षीय कबीर अरोरा ने कीबोर्ड पर गुलाबी आंखें गीत बजाकर सबको अचंभित कर दिया उत्कर्ष सिंह के गिटार वादन नीले नीले अम्बर पर को खूब पसंद किया गया स्वर्णिम कुलश्रेष्ठ के पियानो वादन मेरे सपनों की रानी, आरव जोशी के मेरी चौखट पे चलके विशेष रूप से अन्विति मनी की मन भावन प्रस्तुति खामोशियाँ, प्रवन्या सैनी के पियानोवादन सूरज की गर्मी से, शौर्य शर्मा के पियानो पर गीत मेरा जूता है जापानी को बेहद सराहा गया । इसके बाद कम से सभी एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं ने जिसमें गौरांशी राठी के गीत ये लड़का हाय अल्ला की मंत्र मुग्ध प्रस्तुति ग्रंथ राठी के गीत प्रस्तुति हाल क्या है दिलों का पर उपस्थित जन समूह थिरकने लगा ज्योति सैनी की पेशकश सजना है मुझे सजना के लिए यश चौहान के गीत ऐ दिल है मुश्किल केशव गौतम तुम मेरे हो, राधिका शर्मा की मन मोहक गीत प्रस्तुति सँवार लू, प्रशांत वर्मा के गीत कैसे बताएं क्यू तुझको चाहें आयरा खान की प्रस्तुति जब कोई बात बिगड़ जाए रितिका शाह और काम्या सिंह की संयुक्त खूबसूरत प्रस्तुति उनसे मिली नज़र, अनन्या भारद्वाज और जैनी भारद्वाज के गीत सब तेरा की संयुक्त बेहतरीन प्रस्तुति ने सबका दिल छू लिया, आरव शुक्ला, जैस्मिन के गीत जब छाए मेरा जादू नवोदित प्रतिभाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया । छोटे छोटे बच्चों हिमानी, प्रियाशी, काव्या, वैभवी, वैष्णवी, सृष्टि, वाणी, अरवाज़, मुस्कान, रूही सक्सेना, अभिषेक, ग्रंथ , गौरांशी आदि प्रतिभाओं के उत्कृष्ट नृत्य प्रदर्शन ने उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम संयोजक शरद गुप्ता ने गरिमामई उपस्थिति हेतु मुख्य अतिथि श्री राजीव अग्रवाल अनु, सुश्री रोशना, श्री जॉनी फास्टर, श्री मानव महाजन को शॉल पहना कर स्मृति चिह्न् प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा विशिष्ट अतिथि श्री वसीम चौधरी, पीयूष शर्मा, सगीर खान सभी अतिथियों को शाल एवं स्मृति चिह्न् प्रदान कर विशेष सहयोग हेतु क्षितिज जैन स्काइडेक सेंटरोनी का भी हृदय से आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन शरद गुप्ता व जैस्मिन ने संयुक्त रूप से किया ।*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
