महाराजगंज जनपद के 40 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू होगी जांच की सुविधा !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
11 फरवरी 2025 : महाराजगंज जनपद में टीबी मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है । स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के सभी 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC)पर टीबी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है । वर्तमान में यह सुविधा केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC), जिला क्षय रोग अस्पताल और जिला अस्पताल तक ही सीमित है । इस नई पहल से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा।अब तक मरीजों को टीबी की जांच के लिए जिला अस्पताल या जिला क्षय रोग अस्पताल या CHC तक जाना पड़ता था । जिससे कई मरीज लंबी दूरी तय नहीं कर पाने के कारण जांच से वंचित रह जाते थे।इससे कई बार उनकी बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती थी । CMO डॉ श्रीकांत शुक्ला के अनुसार, आने वाले कुछ महीनों में यह सुविधा सभी PHC पर उपलब्ध करा दी जाएगी । इससे न केवल टीबी मरीजों की पहचान और इलाज में तेजी आएगी, बल्कि समय पर उपचार शुरू होने से बीमारी के उन्मूलन में भी मदद मिलेगी । स्वास्थ्य विभाग की यह पहल स्वास्थ्य योजनाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी रोग की रोकथाम और नियंत्रण में सहायता मिलेगी ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
