SSB ने 17 बोरी यूरिया खाद बरामद की, तस्कर मौके से फरार !
उत्तर प्रदेश : महारागंज
10 फरवरी 2025 : भारत – नेपाल सीमा पर SSB की 66 वीं वाहिनी ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध यूरिया खाद की तस्करी को नाकाम कर दिया । BPO खैरा घाट के जवानों को मुखबिर से सुचना मिली थी कि खैरा घाट गांव की मस्जिद के पास स्थित एक बगीचे में खाद की तस्करी की जा रही है । कार्यवाहक कमांडेंट वरुण कुमार के अनुसार, जवान जब नियमित गश्त के दौरान पिलर संख्या 538/29 के पास पहुंचे, तभी उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई । टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची, लेकिन वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।बगीचे की तलाशी के दौरान एक स्थान पर पॉलीथिन से ढके हुए 17 बोरी यूरिया खाद बरामद किया गया । SSB ने बरामद किए गए सभी यूरिया खाद को आगे की कार्यवाही के लिए नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है । सीमा पर इस तरह की गश्त और कार्यवाही से अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
