उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
03 फरवरी 2025 : प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराजगंज जनपद में नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है । सीमावर्ती इलाकों में कुल 51 स्थानों पर 104 सोलर कैमरे लगाए जाएंगे । इन कैमरों की मदद से सीमा पर होने वाले हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी । सीमा की निगरानी के लिए नौतनवां थाने में एक विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है । कोल्हुई थाना क्षेत्र में 7 स्थानों पर 12 कैमरे, सोनौली में 11 स्थानों पर 21, नौतनवां में 4 स्थानों पर 14, बरगदवा में 3 स्थानों पर 7, निचलौल में 12 स्थानों पर 25, परसा मालिक में 8 स्थानों पर 16 और ठूठईबारी में 6 स्थानों पर 9 कैमरे लगेंगे । बिजली की समस्या को देखते हुए सौर ऊर्जा से संचालित कैमरों का चयन किया गया है । इससे 24 घंटे निगरानी संभव है । नौतनवां के प्रमुख स्थानों जैसे खनुआ मोड़, जयहिंद चौराहा, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन, अस्पताल तिराहा, हनुमान चौक, एक्सिस बैंक गली, भुडी चौराहा और बनैलिया माता मंदिर पर भी कैमरे लगाए जाएंगे । इस व्यवस्था से अवैध घुसपैठ और तस्करी जैसी गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगेगी ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM