उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर
29 जनवरी 2025 : शाहजहांपुर जेल में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । प्रातः मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण के बाद अंदर जेल में सबसे बुजुर्ग महिला एवं पुरुष बंदियों के द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। महानिदेशक कारागार द्वारा पुरस्कृत कर्मियों को प्रमाण पत्र भेंट किए गए तथा जेल अधीक्षक द्वारा भी अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए । कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य हस्तियां आमंत्रित की गईं थीं जिनमें कर्नल प्रमोद कुमार गुप्ता, योगाचार्य राहुल नागपाल, भारतीय योग संस्थान के जिला अध्यक्ष पवन सिंह, ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनें, व्यापार संगठनों के श्री सचिन बाथम, श्री सुरेंद्र सेठ, श्री सौमित्र गुप्ता, श्री सलाउद्दीन अख्तर, इन्नर व्हील क्लब की श्रीमती ज्योति गुप्ता, सहयोग संस्था के श्री शाहनवाज़ खां, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती तराना जमाल, नीलम गुप्ता तथा जनपद में ख्याति प्राप्त समाज सेवी शामिल थे । इसके पश्चात बंदियों द्वारा तैयार विभिन्न प्रकार के देश भक्ति सांस्कृतिक गीत गीत नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसके लिए महिला एवं पुरुष बंदियों द्वारा विगत एक माह से तैयारी की जा रही थी । मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सरस्वती वंदना का गायन किया गया । बंदी पप्पू द्वारा “ए वतन” देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया ! इसके पक्ष की बंदियों द्वारा तैयार राधा कृष्ण की झांकी सजाई गई । महिला एवं पुरुष बंदियों द्वारा सम्मिलित रूप से तैयार” सैनिक की कुर्बानी मां की कहानी’ नामक मार्मिक नाटक प्रस्तुत करने पर जब सीमा पर सैनिक शहीद हो जाता है और उसका पार्थिव शरीर घर लाया जाता है उसे समय मां की कहानी देखने के लायक बनती है बाहर से आए हुए मेहमान सभी कर्मी एवं सभी बंदी भावों को उठते हैं । महिला बंदी द्वारा देशभक्ति का गीत प्रस्तुत किया गया ! बंदियों द्वारा तैयार राम दरबार की झांकी देखने लायक थी जिसमें राम लक्ष्मण और सीता का किरदार जेल में निरुद्ध महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों ने निभाया जिसे देखकर सभी मंत्र मुक्त हो गए । एक बंदी द्वारा शिव तांडव प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए उसकी शिव तांडव प्रस्तुत करते समय कला एवं भाव-भंगिमा देखने लायक थी । तिरंगा ड्रेस में बंदियों द्वारा पिरामिड नामक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने प्रशंसा की । ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र शाहजहांपुर की बहन द्वारा देशभक्ति का गाना प्रस्तुत किया गया । विशेष आमंत्रित अतिथि कर्नल प्रमोद गुप्ता के द्वारा कारागार में मिल रही बंधिया को व्यक्तित्व विकास की सुविधाओं की चर्चा की और कहा कि एक ही स्थान पर एक ही मंच पर इतनी विधाओं में व्यक्तित्व विकास का अवसर आपको बाहर नहीं मिलेगा इसका लाभ उठाइए और अपना और अपने समाज का विकास करिए कारागार में मिल रही बहुआयामी सुविधाओं के लिए उन्होंने जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की सराहना की । समाजसेवी श्रीमती नीलम गुप्ता और उनकी टीम द्वारा महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को खिलौने एवं खाद्य वस्तुएं भेंट की । बंदियों को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मिष्ठान की भी व्यवस्था की गई तथा विशेष भोजन की भी व्यवस्था की गई जिसमें पूड़ी, सब्जी व हलवा शामिल था ।जिला क्राइम ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर थानेश्वर सिंह की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM