आत्महत्या या हत्या का मामला स्पष्ट नहीं !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
18 जनवरी 2025 : नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करैलियां में एक स्थानीय युवक की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सुबह से लापता युवक का शव गांव से बाहर एक पेड़ से लटकता मिला । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया । मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । परिजनों के अनुसार,युवक सुबह से घर से गायब था और उसकी तलाश के दौरान उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला । इस घटना से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल व्याप्त है । सर्कल ऑफिसर ने बताया कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है । पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर किसी ने हत्या करके आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है।प्राथमिक जांच में पुलिस परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
