उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
14 जनवरी 2025 : मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर मंगलवार को नौतनवा कस्बे में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी द्वारा भव्य खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया । यह आयोजन कस्बे के प्रमुख स्थान अटल चौक और गांधी चौक पर हुआ । कार्यक्रम की अगुवाई चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने की, जिसमें नौतनवा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया और नगर पालिका के सभी वार्डों के सभासदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । सैकड़ों लोगों ने इस आयोजन में भाग लेकर खिचड़ी सहभोज का आनंद लिया । साथ ही, प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण कर एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया । इस अवसर पर चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा, “मकर संक्रांति का पर्व हमें आपसी भाईचारे और एकजुटता की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश देता है । यह आयोजन हमारी परंपराओं और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है ।” कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने खिचड़ी सहभोज में शामिल होकर उत्साह और उमंग के साथ पर्व का आनंद लिया ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ लक्ष्मीपुर महेन्द्र की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM