उत्तर प्रदेश : लखनऊ
06 जनवरी 2025 : इस महाकुंभ का नारा है दिव्य भव्य और डिजिटल हो इसकी जो परिकल्पना प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने की है इसको लेकर जो तैयारी की गई है जो साइबर स्पेस है इसको पूरी तरीके से कैसे सिक्योंर किया जाए इसकी पूरी तैयारी की गई है । – उत्तर प्रदेश DGP साइबर स्पेस के लिए पेट्रोलिंग की है कुछ तकनीकी संस्थानों के साथ संपर्क किया गया है ! – उत्तर प्रदेश DGP कुछ साइबर तकनीकी एक्सपर्ट भी हायर किए गए हैं । – उत्तर प्रदेश DGP जो हमारे साइबर स्पेस को सुरक्षित करेंगे प्रयागराज क्षेत्र में साइबर डिजिटल थाना भी खोला गया है । – उत्तर प्रदेश DGP साइबर सिक्योंर और साइबर क्राइम इन दोनों पर लगातार कार्य किया जा रहे हैं । – उत्तर प्रदेश DGP पूरी मुहिम को लेकर क्रैकडाउन भी किया गया है – उत्तर प्रदेश DGP विशेष मुहिम भी चलाई जा रही है – उत्तर प्रदेश DGP एजुकेशन के लिए साइबर क्राइम के जिसमें ऐसे सभी जैनविन साइट्स का जिक्र किया गया है । – उत्तर प्रदेश DGP लोगों के साथ जो ठगी हो रही है फ्रॉड लिंक बनाकर के साइबर एक्सपर्ट जो हायर किए गए उनके हायर करने के बाद सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं । – उत्तर प्रदेश DGPस्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM