29 दिसम्बर 2024 : SP बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व ASP (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण तथा CO रसड़ा के कुशल मार्गदर्शन में थाना भीमपुरा पुलिस को मिली सफलता । उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.12.2024 को थानाध्यक्ष श्री मदन पटेल मय हमराह उ0नि0 मुकेश यादव मय हमराह हे0का0 राजेश पाण्डेय व हे0का0 बृजेश सिंह के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध, व्यक्ति वाहन के लोहटा नहर पुलिया पर संदिग्ध वाहन / व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि सिकरिया की तरफ से नहर रोड के रास्ते एक सफेद रंग का टाटा मेगा वाहन आता हुआ दिखायी दिया । संदेह होने पर हमराहीयान की मदद से लोहटा नहर पुलिया के पास टाटा मेगा वाहन को रोका गया । ड्राईवर से गाड़ी बन्द कराकर वाहन से नीचे उतारकर पूछताछ करते हुए उक्त वाहन को चेक किया गया तो टाटा मेगा वाहन का नं0 UP54T8183 है । पीछे ढाला नीले रंग के प्लास्टिक के पॉलीथीन से ढका हुआ है । हमराहीयान की मदद से पालीथिन खोलकर देखा गया तो 02 राशि गोवंश (गाय) जिन्हे रस्सी से निर्दयता पूर्वक बांधा गया है, जो हिल डुल नहीं पा रही हैं, उनके मुह से झाग आ रहा है । गोवंश को बंधन मुक्त किया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम सुरेन्द्र यादव पुत्र बृजा यादव निवासी कुशहा ब्राह्म्ण थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 49 वर्ष बताया । अभियुक्त का यह कार्य अंतर्गत धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 का दण्डनीय अपराध है अतः जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 296/2024 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 पंजीकृत किया गया । उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया । पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 296/24 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सुरेन्द्र यादव पुत्र बृजा यादव निवासी कुशहा ब्राह्म्ण थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।बरामदगी –
1. 02 राशि गोवंश (गाय) 2. 01 अदद टाटा मेगा वाहन नं0 UP54T8183 सीज अन्तर्गत धारा MV एक्ट व धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 श्री मदन पटेल थानाध्यक्ष भीमपुरा जनपद बलिया । 2. उ0नि0 श्री मकेश यादव थाना भीमपुरा जनपद बलिया । 3. हे0का0 राजेश पाण्डेय थाना भीमपुरा जनपद बलिया 4. हे0का0 बृजेश सिंह थाना भीमपुरा जनपद बलिया 5. चालक हे0का0 बलराम पाल थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।तहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM