उत्तर प्रदेश : सोनभद्र
25 दिसम्बर 2024 : दिनांक 23 दिसंबर 2024 को पैराडाइज प्रेक्षागृह रेणुसागर में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुसागर का 44वां वार्षिकोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में रेणुसागर के यूनिट हेड व विद्यालय के अध्यक्ष श्री आरपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । साथ ही उन्होंने परिश्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिकतम सफलता प्राप्ति के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक व रेणुसागर के एचआर-हेड श्री शैलेश विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों से बच्चों में व्यक्तित्व विकास के साथ – साथ आत्मबल भी बढ़ता है । दीप प्रज्वलन के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एसके सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया एवं विद्यालय की आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला । इस वर्ष का सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘माँ एक- रूप अनेक’ विषय पर आधारित था जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई । इसके बाद माँ के दैवीय रूप के अंतर्गत महिषासुर मर्दिनी की नृत्य नाटिका ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया । इसके बाद पन्ना धाय के ऐतिहासिक आख्यान पर प्रस्तुत नाटक ने दर्शकों में त्याग और बलिदान की भावना का सुखद संचार किया । इसके अंतर्गत प्रस्तुत राजस्थानी घूमर और कलबेलिया डांस ने दर्शकों का मन मोह लिया । इसके बाद मदर टेरेसा के जीवन पर आधरित निष्काम सेवा की नाटिका ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया । कार्यक्रम के अगले पड़ाव पर प्रकृति माता और ऋतु चक्र परिवर्तन से संबंधित नाटिका ने दर्शकों को पर्यावरण संरक्षण का उदात्त संदेश प्रदान किया । इसी क्रम में प्रस्तुत माँ भारती से संबंधित नृत्य – नाटिका ने सबका मन मोह लिया । अंततः सेवा, समर्पण और त्याग पर आधारित नृत्य-नाटिका ने माँ शब्द की सार्थकता को सिद्ध कर दिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम कड़ी के रूप में छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत क्रिसमस गीत ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया । इसके बाद मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सत्र के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा श्री मती इंदु सिंह और विभा सिंह के अतिरिक्त जगदीश पात्रा, मनीष जैन, नवीन्द्र पाठक, प्रणव सोनी, दीपक पांडेय, मृदुल भारद्वाज, सौम्य मिश्रा, सदानंद पांडे,अरविंद सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, पूनम वार्ष्णेय सहित भारी संख्या में गणमान्य अतिथि एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में शाहीना एस ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ एके द्विवेदी के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में लगभग 200 छात्र-छात्राओं की सामूहिक भागीदारी रही । कार्यक्रम के सफल आयोजन में एमके मिश्रा, एके सिंह, आरती प्रसाद, एके गुप्ता, समीर श्रीवास्तव, एके मिश्रा, राहुल दत्ता, रचना श्रीवास्तव, कल्याणी देवराजन, वीके तिवारी, इंदु तिवारी, शैली हर्ष, मैरी वोहरा, इंदु सिंह, पीआर सिन्हा, पीके पाण्डेय, बिद्येन्दु घोष, एलके अग्रवाल, प्रीति श्रीवास्तव, पीयूष जोशी, शिप्रा टंडन, एके राय, मनीष शर्मा, इंदु सिंह, एसके सिंह, मनोरमा पाण्डेय, केके चौधरी, अंशुल सिंहल, दीपशिखा, मोनिका त्रिपाठी, जेजी विल्सन, अजय रवानी, जेके पाण्डेय व आईडी प्रजापति सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा । अंत में समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ ।स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अश्विनी कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM