सिस्टम का मोतियाबिंद !
उत्तर प्रदेश : अयोध्या
19 दिसम्बर 2024 : अयोध्या जनपद गोशाईगंज नगर के पश्चिमी छोर पर शिक्षा क्षेत्र मया के अन्तर्गत स्थित बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजीपुर गाडर के ऊपर से ग्यारह हजार बोल्ट की हाई – टेंशन तार गुजरने से खतरे का अन्देशा बना हुआ हैं, विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं कभी – भी तार की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं । विद्यालय में इस समय सैकड़ों छात्र अध्ययनरत हैं । प्रधानाध्याक एम. ए. इदरीशी ने इससे पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय को पत्र देकर जोखिमपूर्ण समस्या से अवगत कराया था, परन्तु अभी तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ । उल्लेखनीय हैं की हाईटेंशन तार की चपेट में लगभग दर्जन भर घर आते हैं । काजीपुर गाडर निवासी मोहम्मद शफीक “बबलू” ने बताया की विद्यालय के ऊपर से तार जाने से हमेशा दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती हैं । विद्यालय के प्रबन्धक और अध्यापकों ने जिलाधिकारी अयोध्या को पत्र देकर मांग की हैं कि छात्र हित को ध्यान देते हुए तत्काल तार को विद्यालय के ऊपर से हटवाया जाएं, ताकि बच्चे अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें ।जिला ब्यूरो चीफ आयोध्या रजनीश तिवारी की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM