उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
09 अक्टूबर 2025 : जनपद महाराजगंज में निजी अस्पतालों की लापरवाही से हो रही लगातार मौतों को लेकर अब जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है । स्वास्थ्य सेवाओं की बिगड़ती स्थिति को लेकर समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने पहले ही आवाज उठाई थी, और अब इस मामले में एडवोकेट विनीत मणि त्रिपाठी ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है । एडवोकेट त्रिपाठी ने बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) महाराजगंज को एक लिखित आवेदन (अप्लीकेशन) सौंपते हुए जिले के सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स की जांच कराए जाने की मांग की । उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि जिले में दर्जनों प्राइवेट हॉस्पिटल बिना पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था, बिना प्रशिक्षित डॉक्टरों और बिना आवश्यक लाइसेंस के चल रहे हैं, जिससे आम जनता की जान खतरे में पड़ी हुई है ।उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि —
“महराजगंज जनपद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और निजी अस्पतालों की मनमानी के कारण आए दिन मरीजों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। कई अस्पतालों में बिना योग्य चिकित्सक के ऑपरेशन किए जा रहे हैं, और गंभीर मरीजों को सही उपचार न मिल पाने से उनकी जान जा रही है । यह न केवल चिकित्सा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि मानवाधिकारों का भी हनन है ।” एडवोकेट विनीत मणि त्रिपाठी ने आगे कहा कि अगर प्रशासन द्वारा जल्द ही ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो वे इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश शासन, स्वास्थ्य विभाग, और आवश्यक हुआ तो हाईकोर्ट तक जाएंगे । उन्होंने कहा कि वह इस पूरे प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में भी शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में हैं, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके । उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के कई अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के बाद बगैर जांच और योग्य सलाह के सर्जरी कर दी जाती है । कई बार तो ऑपरेशन थिएटरों में स्वच्छता के मानक तक पूरे नहीं किए जाते । उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से निर्दोष लोगों की जान चली जाती है और परिवार बर्बाद हो जाते हैं ।CMO महाराजगंज को दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि —
जिले के सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स की टीम बनाकर निरीक्षण (Inspection) किया जाए । जो हॉस्पिटल बिना पंजीकरण, बिना MBBS डॉक्टर, या बिना मानक उपकरणों के पाए जाएं, उनके खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाए । मरीजों की मौत के मामलों में संबंधित चिकित्सकों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ लाइसेंस निलंबन या निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाए । जिला प्रशासन एक हेल्पलाइन नंबर जारी करे, जहाँ आम लोग अस्पतालों की मनमानी की शिकायत दर्ज करा सकें ।एडवोकेट त्रिपाठी ने कहा कि —
“यह मामला केवल एक परिवार या एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि पूरे जिले के आम नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है । अगर अस्पताल पैसे कमाने के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ करेंगे, तो यह समाज और कानून दोनों के लिए घातक है ।” इस बीच कई स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी एडवोकेट विनीत मणि त्रिपाठी के इस कदम का समर्थन किया है । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस मुद्दे पर संज्ञान लेना चाहिए और दोषी अस्पतालों के खिलाफ उदाहरणात्मक कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई अस्पताल इस तरह की लापरवाही न करे । पीड़ित परिवारों ने भी प्रशासन से गुहार लगाई है कि जिनकी मौत अस्पतालों की गलती से हुई है, उन्हें न्याय दिलाया जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ।जब इस विषय पर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि —
“CMO कार्यालय को ज्ञापन प्राप्त हुआ है । मामले की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी और यदि किसी भी अस्पताल की लापरवाही साबित होती है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।” इस पूरी घटना ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलकर रख दी है । अब देखना यह होगा कि एडवोकेट विनीत मणि त्रिपाठी की इस मुहिम के बाद जिला प्रशासन वास्तव में कड़ी कार्यवाही करता है या फिर मामला हमेशा की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा ।स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM

*“स्वर विद्रोह टाइम्स”*
भारत का सबसे तेज उभरता हुआ न्यूज़ नेटवर्क देश के सभी राज्यों, जिला, नगर एवं ब्लॉक में रिपोर्टर की नियुक्ति कर रहा है ।
~ विज्ञापनों में 100% तक कमीशन / रिफण्ड ! 💰 ~ Super Fast Updation ⌛ ~ अधिकतम 7 कार्यदिवस में प्राप्त करे अपनी रिपोर्टर किट 🎤🗓️
इच्छुक व्यक्ति अतिशीघ्र संपर्क करें 👨🏻💻🧑🏻💻👩🏻💻
☎️ Phone : 0594-7350540 & 0594-7355059 📞 WLL Phone : +91 94129 17922 💼 Official Whatsapp : +91 96394 97030 📧 Official Email : info@swarvidrohtimes.in 📩 Alternate Email : swarvidrohtimes@gmail.com
*स्वर विद्रोह टाइम्स की न्यूज़ देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे -*
*News Portal* : https://swarvidrohtimes.in/ & https://swarvidrohtimes.com/
*YouTube Channel* : https://youtube.com/channel/UC7gEfUA_lFFjHR6jmpvHQGA
*Koo* : https://www.kooapp.com/profile/swarvidrohtimes
*Facebook Profile* : https://www.facebook.com/profile.php?id=100076756535892
*Facebook Page* : https://www.facebook.com/swarvidrohtimes/
*Kutumb App* : https://kutumb.app/swar-vidroh-times
*Twitter* : https://twitter.com/SwarTimes
*Instagram* : https://www.instagram.com/swarvidroh/