विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रदेश स्तर पर आठवां तथा मंडल में प्रथम स्थान किया प्राप्त !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
10 फरवरी 2025 : जनपद के एक मात्र आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज आईटीएम छात्रा गरिमा पांडेय पुत्री अनिल कुमार पांडेय ने विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रदेश स्तर पर आठवां तथा मंडल में प्रथम स्थान हासिल कर नाम रोशन किया । आपको बता दे कि संस्थान के चेयरमैन श्री विनय श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में संस्थान नित्य नये आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होने सभी को निर्देशित किया है कि हमारे पास शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए सभी अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध करवाया जाए जिससे कि छात्र बेहतर शिक्षा ग्रहण करके न सिर्फ संस्थान का नाम रोशन करें अपितु अपने ज्ञान से क्षेत्र और समाज की सेवा भी कर पाए । हम यहां न केवल बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पित हैं बल्कि हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण करना है जिससे कि हम समाज परिवार और देश सबको साथ लेकर चल सके । उन्होंने गरिमा पांडे के इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस बच्ची से सभी को सीख लेनी चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए कि हम सभी अपने कार्यों से एक ऐसी मिसाल प्रस्तुत करें जिससे कि सभी को नाज हो । इस उपब्धि पर कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार तथा निदेशक डॉ. एच एन डे, प्राचार्य विशेष शिक्षा संकाय अवनीश कुमार मिश्र, सह प्राचार्य डॉ. करीम ने छात्रा को सम्मानित किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. कृति आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ लक्ष्मीपुर महेन्द्र की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
