उत्तराखण्ड : SVT ऊधम सिंह नगर
27 जनवरी 2025 : दिनांक 24-01-2025 को वादी मुकदमा श्री मुकेश कुमार पुत्र श्री जगदीश सिंह निवासी खेड़ा गजरौला, तहसील व थाना टाण्डा, जिला – रामपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा थाना ITI में दाखिल तहरीर बावत प्रार्थी का रामपुरम कॉलोनी, बाजपुर रोड, थाना ITI में मकान का निर्माण हो रहा है, दिनांक 23.01.2025 को रात्रि लगभग 09:30 बजे किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा मकान का फन्ट गेट तोड़कर मेरे घर से एक नयी पानी की मोटर क्रैंमटन कम्पनी की तथा एसी का कॉपर वॉयर तथा मकान में हुई बिजली फिटिंग में से बिजली के तार काटकर चोरी कर लिये हैं, के आधार पर थाना ITI में मुकदमा FIR No. – 30-2025 धारा 305 (A), 331 (4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । थाना क्षेत्रान्तर्गत रात में हुई नकबजनी की उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा आदेशित कर टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों का गहन अवलोकन कर व सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 25-01-2025 को मुखबिर की सूचना पर द्रोणासागर टीले के पास से अभियुक्तगण (1) रोहित पुत्र मनीपाल निवासी चैती गांव थाना ITI जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष (2) संजय पुत्र गुलशन कुमार निवासी ग्राम हल्दुवा थाना कुंडा जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 35 वर्ष को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण शातिर किस्म के आदतन अपराधी है । जो पूर्व में भी चोरी आदि की घटनाओं में जेल जा चुके हैं । अभियुक्तगण को मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1) रोहित पुत्र मनीपाल निवासी चैती गांव थाना ITI जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष (2) संजय पुत्र गुलशन कुमार निवासी ग्राम हल्दुवा थाना कुंडा जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 35 वर्षबरामदगी माल –
25 अदद रंग बिरगे बिजली के तार के गुच्छे 22 अदद काँपर के पाइपनुमा मुडे हुए टुकडे बजन लगभग 02 किलोग्राम 01 अदद पानी की मोटर क्रोमटन कम्पनी कीपुलिस टीम का विवरण –
1 – एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट 2 – कानि0 505 सुरेन्द्र काम्बोज 3 – कानि0 दीप चन्द्र लोहनी 4 – कानि0 909 नीरज शुक्ला 5 – कानि0 825 अनुज त्यागी*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM