1 मार्च से, 2425 रुपए प्रति क्विंटल के रेट से, 97 केंद्रों पर होगी खरीद !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
17 जनवरी 2025 : महाराजगंज जिले में गेहूं खरीद की तैयारियां जोरों पर है । जिला प्रशासन ने इस बार 97 खरीद केंद्रों का निर्धारण किया है, जहां 1 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होगी । किसानों के लिए खुशखबरी है कि इस बार सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2425 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है, जो पिछले साल से 150 रुपए अधिक है । जिला विपणन अधिकारी विवेक कुमार सिंह के अनुसार, किसान विभागीय वेबसाइट पर अपना पंजीकरण या नवीनीकरण करा सकते है । पिछले साल गेहूं की खरीद में कमी को देखते हुए इस बार प्रशासन विशेष तैयारी कर रहा है । बीते वर्ष 17,000 मीट्रिक टन के लक्ष्य के मुकाबले मात्र 19.31% ही खरीद हो पाई थी । किसानों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए है । विभाग द्वारा 3 लाख से अधिक किसानों को SMS के माध्यम से पंजीकरण, नवीनीकरण और खरीद संबंधी जानकारी भेजी जा चुकी है । किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान का आश्वासन दिया गया है । वर्तमान में चल रही धान की खरीद 28 फरवरी तक जारी रहेगी, उसके बाद गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM