ऊर्जाचल जन सहयोग मंच ने प्रेस क्लब अनपरा के सदस्यों को किया सम्मानित !
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (अनपरा)
03 जनवरी 2025 : ऊर्जाचल जन सहयोग मंच द्वारा प्रेस क्लब अनपरा के सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य करने पर बुधवार को नव वर्ष पर शॉल, डायरी व पेन देकर हिंदुस्तान कार्यालय औड़ी मोड़ पर सम्मानित किया गया । ऊर्जाचल जन सहयोग मंच के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि बिना दबाव के सच्ची बात समाज हित में करते रहना ही सच्ची पत्रकारिता है । समाज के बीच जाकर वास्तविकता जानने और उसे प्रस्तुत करना ही पत्रकारिता का सबसे प्रमुख आयाम है । इसी से प्रतिष्ठा मिलती है । समाज हित में यह आवश्यक है कि देश और समाज को जोड़ने वाली बातों को प्रमुखता से प्रचारित करें । वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश भटनागर ने कहा कि यह भारत के आगे बढ़ने का समय है । यह अवसर हाथ से जाना नहीं चाहिए, हम सब लोगों को मिलकर यह प्रयास करना चाहिए । ऐसे में मीडिया की ज़िम्मेदारी है कि वह अर्थहीन और विभेद पैदा करने वाली बातों को अपने विवेक से तय करें कि उसे कितना स्थान दें । अशोक तिवारी ने कहा कि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की बजाय ह्यूमन इंटेलिजेंस को ही महत्व दिया जाना चाहिए । गलत लोगों को समाज में प्रतिष्ठा ना मिले, यह ध्यान रखें । प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए समाज को जागरूक करते रहना ही पत्रकारों का नैतिक जिम्मेदारी है । राजन सिंह ने कहा कि हर समस्या का समाधान संवाद के माध्यम से हो सकता है । देवर्षि नारद ने अपने जीवन और कार्य से यह स्थापित किया कि लोक मंगल को ध्यान में रखकर निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता कैसे की जा सकती है । उन्होंने कहा कि आज बढ़ते संचार के माध्यमों के बावजूद संवाद में कमी दिखती है । आज की पीढ़ी के पत्रकारों को चाहिए अपने पेशे से ईमानदार बने रहने के लिए नारद से प्रेरणा लें । इस अवसर पर प्रेस क्लब अनपरा के उपाध्यक्ष जगदीश साहनी, महासचिव वली अहमद सिद्दकी, जगदीश साहनी, संजीव दुबे, मुकेश कुमार, अजयन्त सिंह, अश्वनी ठाकुर, आकाश यादव, संदीप यादव, नेहाल अहमद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अश्विनी कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM